मऊ : बूथ जीता चुनाव जीता का मंत्र लेकर मैदान में उतरे कार्यकर्ता : सहजानंद
By -Youth India Times
Sunday, March 12, 2023
0
भाजपा की बूथ स्तरीय कार्यशाला में मिशन 2024 के लिये दिए टिप्स रिपोर्ट : संजीव राय दोहरीघाट, मऊ। भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की कार्यशाला स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय महामंत्री व जिला प्रभारी सहजानन्द राय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व बूथ समिति को एक बार फिर से सक्रिय करते हुए बूथ जीता चुनाव जीता का संकल्प लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी को तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुचाने की जरूरत है। कार्यकर्ता सरकार और संगठन के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। कार्यकर्ता अपने बूथ को तन मन लगाकर जीतता है तब जाकर संगठन से सरकार बनती हैं। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष राय, मण्डल अध्यक्ष राम अधीन पाण्डे, हेमन्त राय, प्रहलाद गुप्ता, विकास वर्मा, मोती चैहान, विनय जयसवाल, आजाद कुमार, राम प्रसाद सोनकर, बबलू सोनकर, भरत कुमार, पप्पू गुप्ता, रामजनम मौर्या, ओमप्रकाश सोनकर, श्रीकांत श्रीवास्तव, सिद्धि साहनी सहित आदि लोग रहे।