आजमगढ़ : होली उत्सव भाईचारगी का पर्व, आपसी वैमनस्यता भूल एक दूसरे को गले लगायें-अखिलेश मिश्र
By -Youth India Times
Monday, March 06, 2023
0
धूमधाम से मना होली मिलन समारोह व सहभोज कार्यक्रम आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की ओर से होली मिलन समारोह व सहभोज कार्यक्रम का आयोजन नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में अतलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन स्कूल परिसर में धूमधाम से किया गया। जिसमे जमकर अबीर गुलाल उड़ा और नामचीन कलाकारों द्वारा सभी को रंगोत्सव में सरोबार कर दिया। इसके अलावा कठघोड़वा नृत्य सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू ने कहाकि होली उत्सव भाईचारगी का पर्व है, सभी को आपसी वैमनस्यता भूलकर एक दूसरे को गले लगाकर समाज को जोड़ने की तरफ बढ़ना चाहिए। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने समारोह और सहभोज कार्यक्रम आयोजित करके हजारों दिल जीतने का काम किया है, ऐसे लोगों को समाज की आवश्यकता है।
आंगतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने कहाकि हर वर्ष की भांति इस बार भी होली का पर्व भाजपा परिवार के साथ मनाने की हमारी परम्परा रही है। उन्होंने सभी से होली पर्व को उत्साह और सावधानी पूर्वक मनाने की अपील करते हुए ऐसे आयोजन आगे भी आयोजित करने की बात कहीं। इसके साथ ही कलाकार राजेश रंजन और उनकी टीम द्वारा द्वारा एक से बढ़कर एक गीतों से सभी को होली के रंग में रंग दिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकदूसरे को अबीर गुलाल, फूलों की वर्षा करके समारोह का आंनद उठाते हुए सहभोज किया। इस मौके पर अवनीश मिश्र, राजेश सिंह महुवारी, राकेश सिंह, मयंक गुप्ता, मनीष सिंह, चंण्डिका नन्दन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सुनील मिश्र, धर्मवीर चौहान, अमन गर्ग, सुशील सेठ, संजीव वर्मा, निरूपमा पाठक, बबिता जसरासरिया, मुंशी निषाद, आशुतोष मिश्र, गणेश शंकर मिश्र समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।