मऊ : सच्चिदानंद राय, रामज्ञान यादव, रामधीन पाण्डेय, कान्ति मिश्रा व हरिन्द्र नाथ यादव निर्विरोध चुने गये सभापति

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। दोहरीघाट विकासखंड क्षेत्र के किसान सेवा साधन सहकारी समिति सूरजपुर, डूहिया डिलिया, नगरी पाकुरंगा, दरगाह, भैरोपुर पर रविवार को सभापति व उपसभापति का चुनाव अधिकारी वह सचिव की उपस्थिति में निर्विरोध सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ जिसमें साधन सहकारी समिति लिमिटेड सूरजपुर पर चुनाव अधिकारी मनोज यादव ग्राम विकास अधिकारी व सचिव अखिलेश कन्नौजिया की उपस्थिति में सच्चिदानंद राय पुत्र राम कुमार राय सभापति व रामसागर पुत्र श्यामलाल उपसभापति, साधन सहकारी समिति डुहिया डिलिया पर चुनाव अधिकारी वीरेंद्र कुमार ग्राम विकास अधिकारी व सचिव अनिल राय की उपस्थिति में रामज्ञान यादव पुत्र हीरामन सभापति व अंजू पत्नी बृजेश उपसभापति, साधन सहकारी समिति नगरीपार कुरंगा पर चुनाव अधिकारी जवाहिर चैहान ग्राम पंचायत अधिकारी व अखिलेश कन्नौजिया की उपस्थिति में रामधीन पाण्डेय पुत्र रामप्यारे पाण्डेय सभापति व विजयभार पुत्र छेदी उपसभापति, साधन सहकारी समिति भैरोपुर पर चुनाव अधिकारी व सचिव सुबाष यादव की उपस्थिति में हरिन्द्र नाथ यादव पुत्र रामचीज यादव सभापति व सरोज पत्नी जितेंद्र उप सभापति, किसान सेवा साधन सहकारी समिति दरगाह पर चुनाव अधिकारी व सचिव सुबाष यादव की उपस्थिति में कान्ति मिश्रा पत्नी प्रमोद कुमार मिश्रा सभापति पद पर सर्व सम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए वहींकिसान सेवा साधन सहकारी समिति दरगाह पर उप सभापति पद् हेतु किसी का नामांकन न होने पर वह पद रिक्त रह गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामध्यान यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इन्द्रकैलाश यादव, वृजेश यादव, प्रधान रामनगीना यादव, विहारी यादव, एडोवकेट तुगंनाथ चैबे, सुबाष मौर्या, जितेंद्र राय सहित अनेक सदस्यों एवं गणमान्य लोगों ने निर्वाचित सभापति उपसभापति व सदस्यों को माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रदान किया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)