मऊ : ग्राहक सेवा केंद्र पर आपसी विवाद में संचालक ने युवक की किया हत्या
By -Youth India Times
Monday, March 27, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के गहना चट्टी पर सोमवार की दोपहर में ग्राहक सेवा केंद्र पर आए एक युवक से संचालक से बहसबाजी करना भारी पड़ गया। जहां दोनों के बीच हाथापाई में युवक नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना को लेकर मृतक युवक के परिजनों ने संचालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सौंपी तहरीर में हलधरपुर थाना क्षेत्र के गहना ग्राम पंचायत निवासी दयाशंकर सिंह ने बताया कि उसका पुत्र अनुप सिंह उर्फ पमपन सिंह 32 सोमवार की दोपहर वह गांव के चट्टी पर ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचा। यहां पर किसी बात को लेकर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रामप्रवेश सैनी से कहासुनी हो गई, बात बढ़ने पर दोनों में विवाद हो गया।आरोप लगाया कि इस बीच रामप्रवेश ने उसके पुत्र पर जानलेवा हमला करते हुए उसे घायल कर दिया। बीच बाजार में हुए इस विवाद से हड़कंप मच गया, इसीबीच इसकी सूचना किसी ने हलधरपुर पुलिस को दे दी। सूचना पाकर हलधरपुर एसओ गंगासागर मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे, जहां अनुप सिंह नीचे अचेत अवस्था में जमीन पर गिरा पड़ा हुआ था।उसे रतनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद आरोपी संचालक दुकान बंद कर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। घटना को लेकर एसओ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।