रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। जनपद मऊ के मोहम्मबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के शेख अहमदपुर तवक्कलपुर स्थित ईट भट्टे के पास दो मोटरसाइकिल में आपस में भिड़ंत हो गई । दोनों मोटरसाइकिल खुरहट से मोहम्मदाबाद की तरफ जा रही थी । साइड लगने से दोनों गाड़ियों का बैलेंस बिगड़ा जिससे गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इसमें 4 लोग घायल हो गए । प्रदीप पुत्र हरीश ग्राम चंद्रा पर जनपद मऊ, सुधांशु पुत्र धीरेंद्र ,गीता पत्नी हरि शर्मा एवं रिशु पुत्री बृजेश निवासी माल थोड़ी जनपद आजमगढ़ थे । जिनको 108 द्वारा प्राथमिक उपचार केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना ले जाया गया । उनकी हालत को देखते हुए उनको तत्काल प्रभाव से दो लोगों को मऊ तथा 2 लोगों को आजमगढ़ रेफर कर दिया गया ।