उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला शूटर मुठभेड़ में ढेर

Youth India Times
By -
0

प्रयागराज शूटआउट के बाद दूसरा एनकाउंटर
प्रयागराज। उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल रहे एक और शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए शूटर का नाम विजय चौधरी उर्फ उस्मान बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विजय ही वह शूटर था जिसने सबसे पहले उमेश पाल पर गोली चलाई थी।
कार से उतरते ही उमेश पाल को पहली गोली जिस शूटर ने मारी थी उसे विजय चौधरी उर्फ उस्मान बताया जा रहा है। यह शूटर प्रयागराज का ही रहने वाला था । गोली मारने वाले शूटर की सोमवार सुबह कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और क्राइम ब्रांच से मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायरिंग करने वाले बाइक सवार शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। उसके पास से असलहा बरामद हुआ है।
पुलिस का कहना है कि इसी शूटर ने पहली गोली मारी थी। इस पर ₹50000 का इनाम था। 24 फरवरी की शाम को अतीक अहमद के बेटे समेत अन्य शूटरों ने हमला कर उमेश पाल और 2 सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में पहली गोली मारने वाले विजय चौधरी सोमवार सुबह मुठभेड़ में मारा गया। इससे पूर्व कार चालक को पुलिस ने मार गिराया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)