आजमगढ़ : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से सम्पन्न हुआ महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
By -Youth India Times
Sunday, March 19, 2023
0
आजमगढ़। आज 19 मार्च दिन रविवार को महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल सिधारी, तिवारीपुर आजमगढ़ में वार्षिक परीक्षाफल पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम पूर्ण हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो० गीता सिंह (विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग) डी०ए0वी०पी०जी कॉलेज आजमगढ़ एवं प्रो० अखिलेश चंद (बीएड संकाय) श्री गांधीजी पी०जी0 कॉलेज मालटारी आजमगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि जय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन राम लखन मौर्य, प्रबंधक देवी प्रसाद मौर्य, निदेशक नरेंद्र कुमार यादव, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य एवं कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, रामचरन मौर्य, अजय कुमार यादव, बृजराज यादव आदि उपस्थित रहे। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्देशन शरद गुप्ता एवं गायन का निर्देशन रोहित विश्वकर्मा एवं आदित्य मिश्रा के सानिध्य में हुआ। मंच का संचालन किशन यादव एवं नमिता यादव ने किया। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में विद्यालय के शिक्षक गण राहुल तिवारी, कमलेश यादव, बृजेश यादव, राजेश यादव, जितेंद्र यादव, जितेंद्र तिवारी, रामाश्रय शर्मा, जितेंद्र कुमार यादव, पंकज चौहान, संदीप सिंह, बृजलाल, सुभम मौर्य, आर के यादव, नीरज यादव, अरुण कुमार, अभिषेक, अनूप चौहान, चंद्रशेखर यादव, ओमकार यादव एवं शिक्षिकाएं पद्मजा पाल सिंह, सरिता मिश्रा, सरिता यादव, बबीता यादव, अनुष्का सिंह, समीक्षा राय, प्रगति सिंह, नीतू, अनुराधा, अनामिका आदि ने सराहनीय योगदान किया, जिसकी प्रशंसा विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।