मऊ : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के जनपद स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

Youth India Times
By -
0

50 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले अनुसूचित जाति के ग्रामों को मिलेगा इस योजना से लाभ
रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के जनपद स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना ऐसी ग्राम पंचायतों में लागू की जानी है, जहां पर 50 प्रतिशत से अधिक आबादी अनुसूचित जाति के लोगों की है।
बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि 2011 के जनगणना के अनुसार जनपद के कुल 671 ग्राम पंचायतों में से 164 ग्राम पंचायतें ऐसी है, जिनमें 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं। जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप कुल 119 ग्राम पंचायतों का चयन करना है ,जहां पर प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामीण योजना को खंडशः लागू किया जाना है। अभी तक 20 ग्राम पंचायतों का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है, जिनकी कार्ययोजना जनपद स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित की जानी है। जिलाधिकारी ने सर्वे पूर्ण हुए 20 ग्राम पंचायतों हेतु तैयार कार्य योजना की जानकारी लेते हुए इन सभी ग्राम पंचायतों में पुनः हाउसहोल्ड सर्वे कराकर कार्य योजना समिति द्वारा अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। उन्होंने उपस्थित समस्त खंड विकास अधिकारियों को चयनित ग्राम पंचायतों में ऐसे कार्यों को विशेष रूप से चिन्हित करने के निर्देश दिए, जो कार्य केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संतृप्त ना हुए हो, अथवा जिन कार्यों की पूर्ति वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना से नहीं हो सकती है। जिलाधिकारी ने चयनित ग्राम पंचायतो की विस्तृत, वास्तविक एवम् व्यवहारिक रूप-रेखा तैयार करने को कहा, जिससे इस योजना के अंतर्गत गैप फिलिंग फंड से उस ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का संपादन किया जा सके। इस संबंध में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को यथाशीघ्र समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, उप निदेशक कृषि एस.पी. श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)