सेहदा जंगल से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अंडरपास के पास हुई दुर्घटना आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा जंगल से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अंडरपास के पास रविवार सुबह 11 बजे कार और ऑटो में टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार 10 लोग घायल हो गए। जिसमें रामधनी यादव (40) निवासी पुनखीपुर थाना अतरौलिया, विशाल यादव (20) निवासी पियरिया थाना कप्तानगंज व अफाक अहमद (27) निवासी सरैया रतनावें थाना अतरौलिया को गंभीर चोट आई। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को मामूली चोट आई थी, जो दुर्घटनाग्रस्त ऑटो से उतर कर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।