मायावती को एक और झटका दे सकती है सपा

Youth India Times
By -
0

बसपा सांसद की अखिलेश के साथ तस्वीर आई सामने
दोनों नेताओं की वायरल हो रही तस्वीर से बसपा खेमे में हलचल
लखनऊ। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी है। चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों के दौरे भी शुरू हो गए हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल अखिलेश यादव की एक फोटो ने यूपी में सियासी हलचल पैदा कर दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बसपा सांसद रितेश पांडेय की मुस्कुराते हुए तस्वीर वायरल हो रही है। दोनों नेताओं की वायरल हो रही तस्वीर ने बसपा खेमे में हलचल पैदा कर दी है। राजनीति सूत्रों की मानें तो सपा एक बार फिर बसपा को झटका देने की तैयारी में हैं। माना जा रहा है कि बसपा सांसद रितेश पांडेय जल्द ही सपा ज्वाइन कर सकते हैं, हालांकि अभी इसको लेकर पार्टी की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। दोनों नेताओं की मुलाकात के पीछे क्या समीकरण बिठाए जा रहे हैं तो बाद में ही पता चलेगा। फिलहाल यूपी की राजनीति में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
अखिलेश यादव के साथ जिस बसपा सांसद रितेश पांडेय की फोटो वायरल हो रही है। उनमें पिता राकेश पांडेय भी कभी बसपा नेता हुआ करते थे। 2022 के चुनाव से पहले राकेश पांडेय बसपा छोड़कर सपा का दामन थाम लिया था। रितेश पांडेय यूपी के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से सांसद हैं, जबकि उनके पिता राकेश पांडेय अभी सपा के टिकट पर जलालपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले जौनपुर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव सीएम योगी से भी मुलाकात कर चुके हैं। उस समय श्याम सिंह यादव के भाजपा ज्वाइन करने की चर्चा शुरू हुई थी, लेकिन ये महज एक अफवाह ही निकली थी। बसपा सांसद और सीएम योगी के बीच हुई ये मुलाकात सीएम आवास पर लखनऊ में हुई थी। सीएम और बसपा सांसद की मुलाकात की चर्चाओं ने जब सियासी रूप लिया तो बसपा सांसद ने इसे शिष्टाचार की भेंट बताया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)