चोरी की बाइक संग एक अन्य गिरफ्तार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने जहां प्रशासन द्वारा जिलाबदर किए गए अपराधी को असलहे के साथ पकड़ा वहीं जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मिलावटी शराब के कारोबार में संलिप्तता एवं पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट में पाबंद किए जाने के उपरांत जिला प्रशासन ने जिस अपराधी को छह माह के लिए जिलाबदर किया था वह पुलिस की नजर से बचते हुए चोरी छिपे अपने आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने में जुटा था। रविवार को उक्त अपराधी मुबारकपुर क्षेत्र में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके कब्जे से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया फैजुल हक अंसारी पुत्र रियाज मुबारकपुर कस्बे के पूरा दुल्हन मोहल्ले का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने बीते जनवरी माह में क्षेत्र के खतीबपुर गांव से चुराई गई बाइक को सोमवार को दिन में बागखालिस बाजार से बरामद करते हुए वाहन चोरी में संलिप्त युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी संतोष यादव पुत्र जयप्रकाश क्षेत्र के खतीबपुर गांव का निवासी बताया गया है।