दवा लेकर घर लौटते समय खुझिया भगवानपुर गांव के पास हुआ हादसा आजमगढ़ः मुबारकपुर थाने के खुझिया भगवानपुर गांव के पास गुरुवार की देर शाम को अज्ञात वाहन के धक्के से पति पत्नी की मौत हो गयी। घटना के समय दोनों दवा लेकर पैदल घर जा रहे थे। मृत बंशबहादुर 65 और उसकी पत्नी लालती देवी 60 दोनों मुबारकपुर थाने के रानीपुर गांव के निवासी थे। गुरुवार की शाम का दोनों लोग दवा लेने के लिए बाजार गये थे। घर लौटते समय खुझिया भगवानपुर गांव के पास अज्ञात वाहन से धक्का लगने से दोनों घायल हो गये। लोग जब तक इन्हें अस्पताल ले जाने का प्रबंध करते कि लालती देवी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बंशबहादुर का इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी।