दिन दहाड़े दुकान में घुसकर दी लूट की घटना को अंजाम चार बाइक से 8 की संख्या में आये थे बदमाश आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा जहां कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए नित्य प्रयास किये जा रहे हैं वहीं बदमाश भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में पीछे नहीं हट रहे हैं। घटना बरदह थाना क्षेत्र की है, जहां बदमाशों ने नए थानाध्यक्ष को खुलेआम चुनौती दे डाली। घटनाक्रम के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के पौसला सिसवारा बाजार में बुधवार दोपहर करीब 3ः00 बजे 4 बाइक से बदमाश एक घड़ी की दुकान पर पहुंचे और वहां पर दुकानदार विपिन पाठक पुत्र जग प्रकाश पाठक से गाली गलौज करते हुए शीशे के बने घड़ी काउंटर पर लोहे की राड से तोड़-फोड़ शुरू कर दी। उसके बाद उसी में बने पैसे गल्ले से रखे 21000 रूपये निकाल लिए। दुकानदार द्वारा छीना झपटी कर कुछ पैसे बचा लिया गया। बावजूद इसके उक्त बदमाश करीब 17000 रूपये लेकर फरार हो गये। दुकानदार द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा जांच शुरू कर दी गई। दुकानदार विपिन पाठक उर्फ सोनू ने बताया कि 2 लोगों की पहचान की गई है अन्य छः लोग अज्ञात है। घटना के बाद बदमाश गंभीरपुर के रोड पर भागकर निकल गए। इस मामले में दुकान द्वारा तहरीर दी गई है।