सीएम योगी से मिले बसपा सांसद

Youth India Times
By -
0


सूबे के राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज
लखनऊ। मिशन-2024 के मद्देनज़र यूपी में सभी सियासी दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। हर कोई अपने-अपने ढंग से समीकरणों को साधने में जुटा है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी के एक सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तो सूबे के राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गईं। जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने शनिवार को सीएम योगी से मुलाकात की। उनकी मुलाकात को लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलने से जोड़कर देखा जा रहा है। श्याम सिंह कई भाजपा नेताओं की तारीफ कर चुके हैं। अपने जन्मदिन पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की थी। वह अमित शाह की भी तारीफ कर चुके हैं। बताया था कि अमित शाह ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जहां मायावती ने दूरी बनाई थी लेकिन श्याम सिंह उस यात्रा में शामिल हुए थे। चर्चा ये है कि वह 2024 से पहले अपनी नई जमीन तलाश रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)