रिपोर्ट : संजीव राय मऊ। मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को पकड़ा । जिसके पास से जामा तलाशी के दौरान एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जिसको संबंधित धारा में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया । प्रभारी निरीक्षक मु0बाद गोहना जनपद मऊ के निर्देशन में चलाये गये चोरी / लूट / छिनैती से सम्बन्धित अभियान में आज दिनांक 31.03.2023 को उ0नि0 बलिराम प्रसाद मय हमराह का ० महेन्द्र सिंह व का० धर्मेन्द्र यादव के साथ थाना मुहम्मदाबाद से रवाना होकर चेकिंग संदीग्ध वाहन/ व्यक्ति व देखभाल क्षेत्र में अतरारी चुंगी पर मुखबिर ने पुलिस को सूचना दिया की भातकोल रोड की तरफ से संदिग्ध व्यक्ति पैदल ही आ रहा है । पुलिस ने तुरंत मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के भीरा मोड़ के पास पहुचकर अभियुक्त को दौड़ाकर पकड़ लिया । जिसके पास जामा तलाशी के दौरान एक नाजायज तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ । पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उसने अपना नाम धर्मेन्द्र चौहान S/O लच्छीराम चौहान निवासी जमालपुर पोस्ट बन्दीकला थाना मु०बाद गोहना जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष बताया। इसके बाद पुलिस ने इसके विरुद्ध संबंधी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया ।