उमेश पाल की मां ने कहा, खून के बदले चाहिए खून

Youth India Times
By -
0

माफिया का मकान गिराना काफी नहीं
प्रयागराज। अपने बेटे उमेश पाल को खोने के बाद मां शांति देवी की आंखों में गम के साथ-साथ प्रतिशोध नजर आ रहा है। उनका कहना है कि गुंडे माफियाओं का मकान गिराने भर से न वह संतुष्ट होंगी और न ही उनके बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी। उन्हें तो खून के बदले खून चाहिए। जिस तरह से उनके बेटे को हत्यारों ने बेरहमी से मारा है, ठीक उसी प्रकार अतीक, अशरफ और हत्या में शामिल उनके बेटों को उसी अंजाम तक पहुंचाना चाहिए। उन्होंने योगी सरकार से हत्यारों को मौत के घाट उतारने की मांग की है। मां शांति पाल ने कहा कि अभी उनके बेटे का शांति हवन नहीं हुआ है। हवन होने के बाद वह मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलने लखनऊ जाएंगी। उन्होंने नेहरू पार्क में हुए एनकाउंटर पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि ऐसे गुंडों माफियाओं का यही अंजाम होना चाहिए। अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ को जड़ से समाप्त कर देना चाहिए। अगर अब इन्हें छोड़ दिया, तो यह फिर से अपनी पार्टी बना लेंगे। वहीं माफियाओं के घर से असलहा और तलवार बरामद होने पर उन्होंने कहा कि यह तो गुंडे माफिया हैं, इन्हें तो समय रहते समाप्त कर देने में ही भलाई है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को अपने पिता की तरह मानती हैं और एक बेटी अपने पिता से सिर्फ न्याय की मांग कर रही है। उनके पति के हत्यारों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे पति न्याय की लड़ाई लड़ रहे थे। उनके हत्यारों को मौत की सजा दी जानी चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)