आजमगढ़ : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Youth India Times
By -
0


पुलिस ने साथी को हिरासत में लिया, मचा हड़कंप
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के दसांव गांव के समीप एक ट्यूबवेल के हौद पर सोमवार की देर शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मृतक युवक के साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लाई। महाराजगंज थाना क्षेत्र के हूसेपुर गांव निवासी आकाश सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह (22) और विशाल सिंह पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को बूढ़नपुर बैंक से पैसा निकालने की बात कहकर निकले। उन लोगों द्वारा बूढ़नपुर में शराब का सेवन किया गया। बूढ़नपुर से दोनों लोग घूमते हुए अतरौलिया की तरफ चले तो रास्ते में जमीन दसांव गांव के समीप नेशनल हाईवे के किनारे एक ट्यूबेल के हौद पर बैठकर शराब का सेवन किया।
इस दौरान शराब कम होने की बात कह कर विशाल सिंह अतरौलिया से फिर शराब लाने के लिए चला गया। जबकि ट्यूबेल के हौद पर बैठे आकाश सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में वहीं पर मौत हो गई। अतरौलिया से वापस लौटा विशाल जब अपने साथी आकाश को उठाने लगा तो वह नहीं उठा। इस दौरान उधर से गुजर रहे लोगों की नजर जब इन पर पड़ी तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक आकाश सिंह के साथी विशाल को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)