परिजनों के साथ घर वापस गई युवती संभल। यूपी के संभल में दारोगा उस समय दंग रह गया जब एक लड़की हाथ जोड़कर उसके सामने पहुंच गई। लड़की ने दारोगा से उसके प्रेमी संग शादी कराने की बात कही। दारोगा ने लड़की के घर वालों को बुलाकर उसके उम्र के बारे में पूछा तो लड़की के सारे अरमान ठंड पड़ गए और दरोगा के सामने प्रेमी से शादी करने का युवती का भूत उतर गया। दरअसल हयातनगर थाना क्षेत्र की युवती रविवार को थाने पहुंच कर पुलिस से गुहार लगाई कि वह मोहल्ले के युवक से प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती है। परिजन तैयार नहीं हैं। पुलिस ने युवती के परिजनों को थाने बुलाया और समझाकर घर भेज दिया। थाना हयातनगर रविवार सुबह एक युवती पहुंची। थाने में मौजूद थानाध्यक्ष कर्म सिंह पाल के सामने हाथ जोड़कर युवती खड़ी हो गई और बोली कि साहब वह युवक से प्यार करती है। उसी से शादी भी करना चाहती है, लेकिन परिजन तैयार नहीं हैं। थानाध्यक्ष ने युवती की बात को सुना और उसके परिजनों को सूचना देकर थाने बुला लिया। परिजन थाने पहुंच गए और युवती को समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। इस पर पुलिस ने युवती से उसकी उम्र के बारे में पूछा, तो वह नाबालिग निकली। इस पर पुलिस ने युवती को समझाया और वह मान गई। परिजन युवती को घर ले गए। थानाध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया कि परिजनों को थाने बुलाकर उनके साथ युवती को भेज दिया।