आजमगढ़ः अव्यवस्था के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
By -Youth India Times
Wednesday, March 01, 2023
0
डीएम ऑफिस पंहुचे श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंडेश्वर के विद्यार्थी, सौंपा ज्ञापन आजमगढ़ः बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंडेश्वर के सैकड़ों छात्र - छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। मीडिया से बातचीत में छात्रों ने बताया कि कॉलेज में पुस्तकालय का अभाव है, लाइट की व्यवस्था ना होने तथा उपकरणों की कमी है, महाविद्यालय में शिक्षकों का अभाव है, कॉलेज के मुख्य गेट पर ब्रेकर की आवश्यकता है, अध्यापकगण अपने समय अनुसार उपस्थित नहीं रहते हैं, महाविद्यालय में टेबल कुर्सी का भी अभाव है, साथ ही छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय में जनरेटर की आवश्यकता है, साइकिल स्टैंड की व्यवस्था नहीं है, महाविद्यालय के कॉमन रूम एवं शौचालय में साफ- सफाई का अभाव रहता है, प्रयोगात्मक परीक्षा में विलंब होता है। छात्रों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व अपनी समस्याओं को लेकर हम लोगों ने प्राचार्य नागेंद्र द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा था लेकिन अभी भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है। बता दें कि श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज शहर से 7 किलोमीटर की दूरी पर है। आज सुबह 10ः00 बजे करीब 400 की संख्या में छात्र- छात्राएं पैदल जिलाधिकारी कार्यालय के लिए चलें जो 12ः00 बजे दोपहर में पहुंचे और कलेक्ट्रेट गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।