आजमगढ़ : हरकेश मिश्र चुने गए सहकारी संघ महराजगंज के सभापति

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट : के के शुक्ल
महराजगंज (आजमगढ़)। शुक्रवार को सहकारी संघ महराजगंज का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें हरकेश मिश्र को निर्विरोध सभापति व उर्मिला सिंह को उपसभापति के पद पर निर्वाचित किया गया । इस दौरान अनिरुद्ध सिंह, उर्मिला सिंह, प्रहलाद सिंह व बीरबल को पीसीएफ । रविशंकर मिश्र, किरन, रुदल सोनकर व मिथिलेश को बैंक संचालन समिति एवं शिवकुमार व रजनीश यादव को क्रय विक्रय समिति तथा अनिरूद्ध सिंह, हरकेश मिश्र व चंपा को केंद्रीय उपभोक्ता भंडार का सदस्य निर्वाचित किया गया । समस्त चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी मनोज जायसवाल ग्राम पंचायत अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुई । निर्वाचन के पश्चात नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र, अवन मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख रुदल प्रसाद सोनकर, क्षेत्र पंचायत सदस्य जयप्रकाश यादव, गिरीश दत्त मिश्र आदि लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं बधाई दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)