आजमगढ़ : प्रधानों की समस्या को लेकर डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज से मिले प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष
By -Youth India Times
Thursday, March 02, 2023
0
मनरेगा सहित विभिन्न मामलों में आ रही समस्याओं से कराया अवगत आजमगढ़। कमिश्नर कार्यालय पर आज जिले के प्रधानों की समस्या को लेकर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज संजय कुमार बर्नवाल से एक औपचारिक भेंट की। इस दौरान उन्होंने पंचायतों को मिल रहे सामग्री दर एवं पीडब्ल्यूडी के दर की विसंगति के बारे में चर्चा की । साथ ही उन्होंने मनरेगा में आ रही दुश्वारियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इन परेशानियों को तत्काल हल किया जाना चाहिए। डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन सारी चीजों पर निर्णय लिया जाएगा। भेंट करने वालों में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राजेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र राय, जिला मीडिया प्रभारी आजमगढ़ जाहिद खान, मुहम्मदपुर ब्लॉक अध्यक्ष जिलालाल यादव बलिराम चौहान, राजेश चौहान, जुलमधारी यादव सहित तमाम ग्राम प्रधान मौजूद थे।