आजमगढ़ : जागरण कार्यक्रम के नाम पर डांसर्स का अश्लील डांस
By -Youth India Times
Friday, March 31, 2023
0
वायरल वीडियो पर एक्शन में एसपी सिटी आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में रामनवमी के अवसर पर जहां लोग राम की जयंती मनाने में मशगूल थे। वहीं सिधारी थाना क्षेत्र के बेलनाडीह गांव में गुरुवार रात मणिमाता स्थान पर भंडारा व जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरण कार्यक्रम में डांसर्स ने जमकर अश्लील ठुमके लगाए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेकर एसपी सिटी ने सीओ सिटी को उक्त मामले की जांच सौंपी है। नवरात्र के आखिरी दिन जहां एक तरफ लोग हवन पूजन में मशगूल थे। वहीं दूसरी ओर प्रभु राम की जयंती पर लोगों ने विविध कार्यक्रमों को आयोजन किया। आजमगढ़ जिले में जगह-जगह भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन हुआ। इसी क्रम में बेलनाडीह गांव स्थित मणिमाता स्थान पर भंडारा और जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रात लगभग 10 बजे तक भक्ति गीतों पर डांसर्स ने ठुमके लगाए। इसके बाद फिल्मी और भोजपुरी गीतों पर जमकर अश्लील ठुमके लगे। उक्त कार्यक्रम में बच्चे और महिलाएं भी मौजूद थीं। अश्लील डांस होता देख कई लोग चले गए। किसी ने उक्त कार्यक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होते ही एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने तत्काल सीओ सिटी को उक्त मामले की जांच सौंपी। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।