आजमगढ़ : गांजा, असलहे व चोरी की बाइक संग तीन अपराधी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, March 14, 2023
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गांजा,असलहे तथा चोरी की बाइक की बरामदगी के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सरायमीर थाने की पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप चेकिंग के दौरान विभिन्न संगीन मामलों में वांछित एक अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ धर दबोचा। पकड़ा गया अभियुक्त शिवकुमार उर्फ सुड्डू पुत्र स्व० गोपाल सेठ क्षेत्र के ग्राम शेरवां पुरवा का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार सुड्डू के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं। वहीं निजामाबाद पुलिस ने मंगलवार को दिन में मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के अनंतपुर बाग के समीप छापेमारी कर वहां मौजूद एक व्यक्ति को काबू में करते हुए उसके कब्जे से लगभग डेढ़ किलोग्राम गांजा तथा .315 बोर तमंचा व दो कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया आरोपी दुर्गेश तिवारी पुत्र स्व० मंगला प्रसाद तिवारी क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में तरवां थाना पुलिस ने सोमवार की शाम क्षेत्र के हरदासपुर हरदशईं गांव के समीप चोरी की बाइक के साथ स्थानीय निवासी गुलशाद अंसारी पुत्र स्व० अनवर अंसारी को गिरफ्तार किया है।