आजमगढ़ : धनाभाव के कारण अमृत सरोवर का कार्य अधूरा

Youth India Times
By -
0

फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बैसाडीह का मामला
जल संचयन के लिए सरकार की प्राथमिकता के कार्य में लग रहा बट्टा
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के बैसाडीह ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के लिए चयनित भूमि पर किया गया विकास कार्य संबंधित विभाग की उदासीनता के कारण अधूरा पड़ा है। ग्राम प्रधान द्वारा सरकार के मंशानुसार कार्य प्रारम्भ कराया गया। ग्राम पंचायत में निर्मित पंचायत भवन के बगल में ओपन जिम का भी निर्माण कराया गया, जहां ग्रामीण टहलने के साथ ही शारीरिक कसरत भी कर सकें लेकिन बजट के अभाव में उक्त स्थान पर निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं। इस संबंध में ग्रामप्रधान रविन्द्र यादव का कहना है कि अमृत सरोवर स्थल पर दो तरफ से 100-100 फिट की सीढ़ियों का निर्माण करा कर उनपर स्टील की रेलिंग लगाई गई है। यहां पौधरोपण कार्य कराने के साथ ही लोगों को बैठने के सीमेंटेड बेंच लगाई गई है। अब बजट न होने की वजह से मिट्टी का कार्य भी बाधित है। धनाभाव के चलते सरोवर के चारों ओर खड़ंजा कार्य अधूरा रह गया। प्रधान रविन्द्र यादव ने बताया कि अब तक साढ़े ग्यारह लाख खर्च हो चुका है और कम से कम बारह लाख रुपये की आवश्यकता है। बजट स्वीकृत हो जाने से वर्षों से पिछड़ेपन का दंश झेल रहे इस ग्राम पंचायत को आदर्श गांव के रूप में पहचान बनाने के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा।ं

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)