118 पुड़िया हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार आजमगढ़। मुबारकपुर थाना पुलिस ने शनिवार को एक महिला समेत दो को 118 पुड़िया हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ी गई महिला अपने घर के सामने ही नशीला पदार्थ बेच रही थी। बरामद हेरोइन की कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है। मुबारकपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस्लामपुरा मुहल्ले की रहने वाली एक महिला अपने घर के सामने ही नशीला पदार्थ बेच रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो अनवारी खातून निवासिनी इस्लामपुर व मो. शादिक निवासी पुरारानी को पकड़ कर तलाशी लिया। अनवारी के पास से 63 पुड़िया व 1630 रुपये तो मो. शादिक के पास से 55 पुड़िया हेरोइन व 1170 रुपया बरामद हुआ। दोनों का पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है। बरामद हेरोइन की कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी जा रही है। सात किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार : गंभीरपुर थाना पुलिस रविवार को रोहुआ मोड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रानीपुर रजमो हाई वे पुल पर दो बाइक सवार चार लोग गांजा बेचने व खरीदने के लिए पहुंचने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर लिया। कुछ ही देर में दो बाइक सवार चार लोग मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ में चारों ने अपना नाम संतोष राय निवासी बिजौली थाना बरदह, उमाकांत चौहान निवासी मई खड़गपुर थाना गंभीरपुर, तारा सिंह व मोनू कुमार निवासी सुरजनपुर थाना गंभीरपुर बताया। इनके पास से कुल सात किग्रा गांजा व दो बाइक बरामद किया गया। चारों का पुलिस ने चालान कर दिया है।