आजमगढ़ : शारीरिक व मानसिक शोषण करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

एक पर अश्लील वीडियो बनाकर धनउगाही तो दूसरे पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मेंहनगर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर लगभग 15 लाख रुपए की धनउगाही करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है तो सिधारी थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने तथा गर्भपात कराने वाले बलिया जिला निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मेंहनगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई कि लगभग एक वर्ष पूर्व स्थानीय कस्बा निवासी अतीक उर्फ छोटक पुत्र इसराईल ने उसकी नाबालिग पौत्री को बहला फुसलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी युवक अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देते हुए पौत्री से लगभग 15 लाख रुपए की वसूली कर चुका है। उसके भय से मेरी पौत्री ने स्कूल जाना बंद कर दिया। परिवार वालों के समझाने पर बीते 18 मार्च को पीड़िता किसी तरह स्कूल गई तो आरोपी ने उसके साथ रास्ते में छेड़खानी करते हुए उसे जानमाल की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गुरुवार की सुबह मेंहनगर कस्बे के हरिवंश नगर वार्ड निवासी अतीक उर्फ छोटक को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में सिधारी थाने की पुलिस ने शादी के झांसे में आकर अपनी इज्जत गंवा चुकी युवती की शिकायत पर शारीरिक शोषण करने तथा अपनी बहन की मदद से पीड़ित युवती का गर्भपात कराने के मामले में आरोपित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पांच दिन पूर्व एफआईआर दर्ज कर लिया। गुरुवार की दोपहर सिधारी थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ उपरोक्त मामले में मुख्य आरोपी युवक को नरौली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी गौहर खान पुत्र शमशेर खान बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज प्रेमचक इलाके का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)