आजमगढ़ : आरक्षी से सब इंस्पेक्टर बनी आकांक्षा वर्मा को दी गई विदाई
By -Youth India Times
Saturday, March 11, 20231 minute read
0
रिपोर्ट- शिव शंकर आजमगढ़। अतरौलिया थाने पर तैनात 2020 बैच की महिला आरक्षी आकांक्षा वर्मा को सब इंस्पेक्टर बनने पर थाना परिसर में मिठाई खिलाकर उन्हें विदाई दी गई। बता दें कि 2020 बैच की महिला आरक्षी आकांक्षा वर्मा पुत्री तेज बहादुर वर्मा जनपद अयोध्या निवासी की पहली नियुक्ति अतरौलिया थाने पर हुई। इस दौरान अपने हौसलों को उड़ान देते हुए 2021-22 में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिजनों का नाम रोशन किया। इस दौरान आकांक्षा वर्मा ट्रेनिंग मुरादाबाद के लिए निकलीं, थाना परिसर में उन्हें विदाई दी गई। विदाई समारोह में उपस्थित उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक रफी आलम, बुढ़नपुर चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक उमेश कुमार यादव, दीवान विजेंद्र यादव समेत थाने के सभी स्टाफ ने आकांक्षा वर्मा को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।