इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रूप में हुए नियुक्त रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। जनपद के घोसी तहसील के अन्तर्गत ग्राम अमिला रकबा के रहने वाले और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्वर्गीय फौजदार राय के पुत्र जस्टिस चंद्र कुमार राय इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए जिन्हे दिनांक 13.02.2023 को एक्टिंग चीफ जस्टिस ने उन्हें शपथ दिलाई। न्यायाधीश चंद्र कुमार राय की उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सम्पन्न हुई,जिसके बाद इन्होंने वकालत के पेशे को चुना। श्री राय के इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बनाए जाने पर कृष्ण कांत राय,दिव्यांस राय अधिवक्ता उच्च न्यायालय,अरविंद राय अरुण राय सहित इनके तमाम शुभचिंतकों और स्थानीय निवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।