आजमगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला अधेड़ का शव

Youth India Times
By -
0

जाफरपुर स्थित काशीराम कालोनी की घटना
एक सप्ताह पूर्व हुई थी बेटे की शादी

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर स्थित कांशीराम कालोनी  निवासी अखिलेश सिंह उम्र 52 वर्ष पुत्र स्व0 सुरेश सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि एक सप्ताह पूर्व मृतक के पुत्र की शादी हुई थी। मृतक शहर कोतवाली क्षेत्र के अतलस पोखरा का मूल निवासी था। वह आरटीओ कार्यालय के पास पान की दुकान चलाता था। 

इस बावत सिधारी थाना पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रथम दृष्टया घटना का कारण घरेलू कलह प्रतीत हो रहा है। स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा जोरो पर है कि उक्त अखिलेश सिंह की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)