आजमगढ़ : नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, March 27, 2023
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 7 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को सोमवार की सुबह क्षेत्र के खरगा भगवानपुर गांव के समीप दबोच लिया। बताते हैं कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बा स्थित हनुमानगढ़ी क्षेत्र निवासी महेंद्र सोनकर पुत्र बलदेव ने बीते वर्ष 19 सितंबर को देवगांव कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पुत्री को नौकरी दिलाने के नाम पर क्षेत्र के छोटी कटौली ग्राम निवासी रवि पुत्र सोतीलाल ने कुल 680700 रुपए धोखे से ले लिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में आरोपित रविंद्र कुमार रवि पुत्र स्व० सोतीलाल उर्फ धावल निवासी ग्राम छोटी कटौली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। सोमवार की सुबह पुलिस ने आरोपी रविंद्र कुमार रवि को क्षेत्र के खरगा भगवानपुर गांव के समीप गिरफ्तार कर लिया।