आजमगढ़ : ग्राम विकास अधिकारी पर घूस लेने का आरोप, वीडियो वायरल
By -Youth India Times
Wednesday, March 22, 2023
0
प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प के तहत कराये गये कार्य का भुगतान का मामला आजमगढ़। विकास खण्ड हरैया के खैरघाट के प्रधान प्रतिनिधि मानसिंह ने आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प के तहत लगभग चार लाख रूपये का कार्य कराया गया था जिसके भुगतान के लिए ग्राम विकास अधिकारी का चक्कर लगा रहे थे। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया गया कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा एक प्राइवेट व्यक्ति रखा गया है जो गांव में विकास कार्यों के नाम पर वसूली करता है। जब तक जो भी कार्य हुए हैं उसका कमीशन उसको नहीं मिलता, किसी भी भुगतान की फाइल पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर नहीं की जाती है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि विद्यालय के कायाकल्प की फाइल लेकर जब भुगतान कराने के लिए ग्राम विकास अधिकारी के पास पहुंचे तो उनके द्वारा 15000 की डिमांड की गई, मौके पर 5000 उनकी तरफ बढ़ाया तो उनके द्वारा कहा गया कि 15000 की जगह 5000 दे रहे हो कैसे काम चलेगा और इशारा किया गया कि मेरे द्वारा रखे गये व्यक्ति को दे दो तो ग्राम विकास अधिकारी के इशारे पर उनके पास बैठे उनके प्राइवेट व्यक्ति को प्रधान प्रतिनिधि ने 5000 दिया गया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो दूर से बना लिया गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।