आजमगढ़ : तेईस अभियुक्तों की पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट
By -Youth India Times
Monday, March 13, 2023
0
हत्या, चोरी, लूट, शराब तस्करी व गोकशी जैसे संगीन अपराधों के हैं आरोपी रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने हत्या, चोरी, लूट, शराब तस्करी तथा गोकशी जैसे संगीन मामले में आरोपित तेईस अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोल उनकी निगरानी शुरू कर दी है। जिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें हत्यारोपी शिवशंकर सिंह उर्फ घूरे सिंह पुत्र स्व० शिवनाथ सिंह निवासी ग्राम एवं थाना मेंहनाजपुर व बब्बू सिंह उर्फ विजय सिंह पुत्र स्व० रामगरीब सिंह निवासी सिधौना थाना मेंहनाजपुर, चोरी में आरोपी शिवजी उर्फ चर्चीनाथ पुत्र शोभनाथ निवासी भगोना थाना मेहनाजपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र के कुढ़ही ग्राम निवासी हत्यारोपी अखिलेश यादव पुत्र स्व० जीवधन यादव। सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवानी निवासी बलवा आरोपी परवेज अहमद पुत्र अशफाक अहमद। शहर कोतवाली क्षेत्र के ककरहटा निवासी हत्यारोपी अब्दुल मन्नान पुत्र एहरार। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी लूट के आरोपी नवीन राय पुत्र दिनेश राय। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कुदारन तिवारी निवासी हत्यारोपी रामजीत यादव पुत्र स्व० सुखराम यादव व कसड़ा आईमा निवासी बृजेश यादव पुत्र मेवालाल उर्फ वीरू, छत्तरपुर खुशहाल निवासी चोरी के आरोपी रवि यादव पुत्र कमलेश यादव तथा कुरैशनगर कस्बा जीयनपुर निवासी अरशद पुत्र एखलाक एवं गोकशी का आरोपी नत्थूपुर नट बस्ती निवासी मोहम्मद अकील उर्फ आकिब उर्फ आसिफ पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतूल शामिल हैं। इसी क्रम में लूट के मामले में आरोपित रौनापार क्षेत्र के रोशनगंज निवासी अरविंद यादव पुत्र अभिमन्यु उर्फ मन्नू यादव। शराब तस्करी में लिप्त बिलरियागंज कस्बा क्षेत्र के खानकाह निवासी जुलकरनैन उर्फ बलिस्टर पुत्र स्व० तैय्यब तथा हत्या के मामले में आरोपित नसीरपुर गांव निवासी दानिश पुत्र अलीअब्बास। दीदारगंज थाना क्षेत्र के पिपरौला निवासी हत्यारोपी दीपक राजभर पुत्र रमेश राजभर। गोवध के मामले में आरोपित सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवां ग्राम निवासी मोहम्मद मशरूफ पुत्र स्व० अब्दुल गनी एवं आमिर पुत्र मकसूद। हत्यारोपी शहर कोतवाली बदरका निवासी रिंकू जकारिया पुत्र मोहम्मद जकारिया तथा कंधरापुर थाना क्षेत्र के जोलहापुर निवासी सर्वेश राय पुत्र कपिलदेव राय बताए गए हैं। इसी तरह जहानागंज क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी हत्यारोपी रामानंद यादव पुत्र शेषनाथ यादव एवं हत्या प्रयास का आरोपी कोढ़वा अचलपार ग्राम निवासी लखंदर उर्फ रामप्रकाश पुत्र रामफेर के साथ ही हत्या प्रयास आरोपी गंभीरपुर क्षेत्र के अमौड़ा निवासी अजीत राय शामिल बताए गए हैं।