आजमगढ़ : सूचीबद्ध हुआ गोकशी में लिप्त कलीम और रफीक गैंग

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गिरोह बनाकर गोवंशों का वध कर प्रतिबंधित मांस का कारोबार कर आर्थिक साम्राज्य खड़ा करने वाले गिरोह के सरगना कलीम व उसके सहयोगियों को पुलिस ने अपराध रजिस्टर में सूचीबद्ध किया है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर नेवादा ग्राम निवासी कलीम पुत्र स्व० इस्लाम को सूचीबद्ध किया गया है। जहानागंज थाना क्षेत्र के बरामदपुर निवासी एखलाक पुत्र नेयाज इस गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया गया है। पुलिस रिकार्ड में इस गैंग को कोड नंबर डी- 120 आवंटित किया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त रफीक पुत्र फारूख निवासी छिही, थाना बिलरियागंज जो एक संगठित गैंग बनाकर गोवध जैसे अपराध को अंजाम दे रहा है, इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 121” होगा। इनके सदस्य अब्दुल रहमान पुत्र शमशाद अहमद निवासी नसीरपुर, कहरू राम पुत्र स्व0 मताऊ राम निवासी हारीपुर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)