मऊ : शारदा नारायण अस्पताल में मरीज के दोनों घुटने का हुआ सफल प्रत्यारोपण

Youth India Times
By -
1 minute read
0

मऊ। हथिनी निवासी 58 वर्षीया रीता देवी जोकि घुटने की बीमारी से पीड़ित थी काफी जगह इलाज करने के बाद भी जब आराम नहीं मिला। परिजन बताते है की हमने बहुत जगह परामर्श लिया लेकिन उम्र की वजह से लोग ऑपरेशन करने से कतराते थे। जब उन्हें शारदा नारायण अस्पताल के बारे में पता चला जहा हर उम्र के मरीज़ो का सफल घुटना प्रत्यारोपण होता है तथा यहाँ का सफलतादर और जगहों से काफी बेहतर है तो उन्होंने संपर्क किया। परिजन अस्पताल एवं डॉ राहुल कुमार का धन्यवाद करते हुए बताया की उनका मरीज़ मरीज़ अब बिलकुल स्वस्थ्य है। हड्डी रोग विशेष्ज्ञ डॉ राहुल कुमार बताते है की आजकल उम्रदराज़ लोगो तथा अधिक वज़न में जोड़ो की समस्या आम होती जा रही है। लोग सही इलाज के आभाव में परेशांन होते है। अगर सही समय पर इलाज करे और थोड़ा सावधानी बरते तो इससे बच सकते है। आगे उन्होंने बताया की बढ़ती उम्र में ऑपरेशन करने से लोग कतराते है लेकिन ऐसा नहीं है शारदा नारायन अस्पताल में हर तरीके का हड्डी का सफल ऑपरेशन किया जा रहा है। अबतक 100 से ज्यादा घुटने का ऑपरेशन हो चुका है तथा 200 से ज्यादा जटिल रीड की हड्डी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया जा चूका है।ं

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025