रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत ढेकुलिया घाट तिराहा ओवर ब्रिज के पास में अंदर व बाहर सौंदर्य करण कार्य तथा पार्क में फव्वारा व सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने के बाद हमारा मऊ नाम से बना यहां पार्क जो है आज लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सेल्फी प्वाइंट जो है बलिया मोड़ बाईपास रोड और गाजीपुर तिराहे के बीच में बनाया गया है इसके सौंदर्य करण को देख करके सुबह से लेकर शाम तक तमाम युवक-युवती या जो है सेल्फी लेने और घूमने के लिए आते हैं। इस संदर्भ में जब लोगों से बातचीत किया गया लोगों का कहना था कि यह सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने के बाद बहुत ही अच्छा लग रहा है और हम लोग शाम को यही आते हैं और सेल्फी भी लेते हैं और घूम करके आनंद भी लेते हैं हम आपकी जानकारी के लिए बता दें इसका शिलान्यास परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के प्रेरणा से माननीय श्री ए के शर्मा मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा 27 नवंबर 2022 को लगभग अनुमानित लागत 2000000 में किया गया था जो आज मऊ जनपद की आन बान शान बनी हुई है।