दर्जनों मुकदमे थे दर्ज, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा निवासी एक युवक का शव ट्यूबवेल के पीछे पेड़ पर फांसी से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव निवासी उधम चौहान उम्र 22 वर्ष पुत्र महेंद्र चौहान का शव गुरुवार की सुबह घर से दूर अपने ट्यूबवेल के पीछे बेर के पेड़ पर गमछे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। जब ग्रामीणों ने उसका शव पेड़ से लटकते देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने पेड़ से शव को उतार कर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पांच भाई, दो बहन में तीसरे नंबर पर था। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। गंभीरपुर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्या ने बताया कि मृतक उधम चौहान पुत्र महेंद्र चौहान के ऊपर गंभीरपुर सहित अन्य थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज थे और वह गंभीरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था।