आजमगढ़ : मोबाइल पर लड़की की चीख सुनाता है अपहरणकर्ता
By -Youth India Times
Thursday, March 16, 2023
0
देता है धमकी : मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हो तुम लोग 6 माह बाद भी पुलिस नाबालिग लड़की को नहीं कर पाई बरामद आजमगढ़। जनपद के पवई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी बेटी की बरामदगी कराये जाने की मांग की है। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव का ही एक लड़का उसे बहला-फुसलाकर 11.09.2022 को भगा ले गये। उसके द्वारा पवई थाने में तहरीर दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उक्त युवक द्वारा मोबाइल पर फोन कर उसकी बेटी को मारपीटकर उसकी आवाज सुनाई जा रही है और धमकी दी जा रही है कोई उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता। 6 माह बीत जाने के बाद भी उसकी बेटी का कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है। पीड़ित ने अपनी बेटी की हत्या किये जाने की आशंका भी जताई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग की।