आजमगढ़ : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा स्वास्थ्य शिविर

Youth India Times
By -
0

ग्लोबल अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीजों का किया परीक्षण
आजमगढ़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय में आयुष्मान कार्ड धारकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग आजमगढ़ एवं ग्लोबल हॉस्पिटल के सहयोग से रविवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जनपद में आयुष्मान इंपैनल्ड हॉस्पिटल द्वारा निरंतर स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों का परीक्षण एवं उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
स्वास्थ्य शिविर में ग्लोबल हॉस्पिटल के चिकित्सकों लगभग 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
ग्लोबल हॉस्पिटल आजमगढ़ के प्लस्टिक सर्जन डॉ सुभाष सिंह एवं ऑर्थो सर्जन डॉक्टर अनुराग राय में मरीजों का परीक्षण किया।
आयुष्मान भारत के तहत मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग इस शिविर के माध्यम से की गई। शिविर का उद्देश्य मरीज स्वस्थ रहें और सही समय पर अपना इलाज कराएं इसके लिए उन्हें चिकित्सकों द्वारा सलाह भी दी गई।
यह शिविर मंडलायुक्त आजमगढ़ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर जनपद के आयुष्मान इंपैनल्ड चिकित्सालय द्वारा स्वास्थ शिविर लगाए जाने के निर्देश के क्रम में आयोजित किया गया था। शिविर का समन्वयन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ मनीष तिवारी ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)