आजमगढ़ : भक्ति जागरण में कलाकारों की भक्ति गीत पर श्रोताओं ने लगाया गोता
By -Youth India Times
Tuesday, March 28, 2023
0
आजमगढ़। रानी की सराय कस्बे के बाबा काशीदाश मंदिर स्थित दुर्गा जी मंदिर प्रांगण मे रविवार की रात महामाया भक्ति जागरण में कलाकारों की भक्ति गीत पर श्रोताओं ने गोता लगाया। देर शाम से प्रसाद वितरण के साथ ही देर रात तक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। बाबा काशीदाश मंदिर के प्रांगण मे ही माता दुर्गा का भी मंदिर है। इस बार युवाओं द्वारा मंदिर को आकर्षक ढंग से नवरात्र के पहले ही दिन से सजाया गया है। शाम होते ही आकर्षक सजावट से मंदिर चकाचौंध हो जा रहा है। पूजन अर्चन के बीच रविवार की रात महामाया भक्ति जागरण का आयोजन हुआ। सांयकाल से ही प्रसाद वितरण शुरू हो गया। जागरण में आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। अर्चना राज ने जहा बम बम बोल रहा है काशी की प्रस्तुति कर मौजूद लोगो को थिरकने पर मजबूर कर दिया, वहीं अरजी लगावा मईया के दरबार, प्यारे बलमुआ चला माई के दरबार प्रस्तुत किया। विकास सिह ने मईया तोहरे आशीष बा प्रस्तुत किया। इनके अलावा आरती भारद्वाज, अरविंद निषाद, सावला आदि ने भी भक्त गीत प्रस्तुति दी। देर रात तक लोग जागरण मे भक्ति मे डूबे रहे। कार्यक्रम संयोजन मे प्रिंस मद्वेशिया, अतुल कुमार, पंकज, चंदन, आकाश, सुभम आदि रहे।