आजमगढ़ : किसान की बेटी बनी सब इंस्पेक्टर

Youth India Times
By -
0

प्रथम प्रयास में ही हासिल की सफलता
आजमगढ़। अतरौलिया के खानपुर फतेह निवासी सतीश सिंह की पुत्री साक्षी सिंह ने अपने प्रथम प्रयास में ही पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा में चयनित हुई। ग्रामीण परिवेश में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली साक्षी सिंह की कामयाबी से परिजनों समेत पूरे नगर के लोगों में खुशी है। साक्षी की प्रारंभिक शिक्षा दयानंद बाल विद्या मंदिर अतरौलिया तथा इंटरमीडिएट तक की शिक्षा जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर अंबेडकर नगर से हुई। साक्षी सिंह हाई स्कूल में 89.33 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट 85 प्रतिशत रहा। साक्षी इलाहाबाद में रहकर एसएससी की तैयारी कर रही थी कि इसी बीच अपने प्रथम प्रयास में ही सब इंस्पेक्टर बनकर परिवार का नाम रोशन किया। साक्षी दो बहने व भाई हैं जिसमें बड़ी बहन की शादी हो गई है, वहीं छोटा भाई सुमित इलाहाबाद में रहकर तैयारी करता है। साक्षी के पिता कृषक और माता गृहणी हैं। साक्षी ने बताया कि उसका लक्ष्य पीसीएस बनना है, जिसके लिए वह निरंतर तैयारी कर रही है। उसने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, मित्रों के साथ ही अपने दादा विश्राम सिंह को दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)