पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय बदमाश आनंद सागर ढेर

Youth India Times
By -
0

आतंक का पर्याय बन चुके सुभाष यादव गैंग का था सदस्य
आजमगढ़ सहित विभिन्न जिलों में आपराधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम
जौनपुर। आज तड़के जौनपुर पुलिस द्वारा हुई मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त बदमाश द्वारा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।
इनामी अपराधी आनंद सागर पूर्व में आतंक का पर्याय बन चुके सुभाष यादव गैंग का सदस्य था। 10 दिन पहले ही सतना मध्य प्रदेश में इस गैंग द्वारा हत्या के साथ 15 लाख की डकैती को अंजाम दिया गया, जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था। उक्त गैंग के द्वारा जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, सतना सहित अन्य जनपदों में लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। बदमाश आनंद पर पुलिस द्वारा 30000 का इनाम घोषित किया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)