आजमगढ़ : पुलिस के हत्थे चढ़ा ईनामी गैंगस्टर पीयूष पांडेय
By -Youth India Times
Tuesday, March 14, 2023
0
दर्जन भर संगीन मामले हैं दर्ज रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फर्जी कागजात तैयार कर लोगों की जमीन हथियाने वाले गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सोमवार को इस गैंग के सरगना बंधुओं समेत चार लोगों पर 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया। ईनाम घोषित इन अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी शहर कोतवाली पुलिस ने स्वात टीम की मदद से सोमवार की रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शहर के हीरापट्टी क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट में वांछित तथा ईनाम घोषित अपराधी पीयूष उर्फ पुष्कर नाथ पांडेय पुत्र श्रीधर उर्फ श्रीनाथ पांडेय निवासी हीरापट्टी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ लगभग दर्जन भर संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं।