आजमगढ़ : नीट पीजी में दिव्या पाण्डेय ने हासिल की सफलता
By -Youth India Times
Wednesday, March 15, 2023
0
ऑल इंडिया में 3000 रैंक पाकर जनपद का नाम किया रोशन रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के सहसपुरा गांव की बेटी ने नीट पीजी में 3000 रैंक पाकर जनपद का नाम रोशन किया। दिव्या पांडेय उर्फ निधि ने अपने पहले ही प्रयास में ही दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके बाद पहले ही प्रयास में नीट पीजी में अपना स्थान बनाया। दिव्या पांडेय के पिता अरविंद कुमार पांडेय पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (निर्माण) है। माता नंदनी पांडेय गृहणी और भाई आशीष पांडेय बीटेक सिविल से और अभिषेक पाण्डेय बीडीएस कर रहा है। दिव्या की प्राथमिक से लेकर इंटर तक की शिक्षा सनबीम स्कूल लहरतारा वाराणसी से हुई है। दिव्या पांडेय को वर्ष 2020 चिकित्सा संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 39वें दीक्षांत समारोह में 12 अप्रैल को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था। दिव्या पांडेय के चाचा दिनेश कुमार पांडेय पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी मेहनत व लगन के साथ पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त करने पर उसे ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। डॉ हरिकेश मिश्र, अनिल कुमार मिश्र, अशोक पांडे, अंशु राय, कमलनयन यादव, हरिराम उपाध्याय, शिव प्रकाश उपाध्याय, श्री प्रकाश तिवारी, शशांक तिवारी, स्वामीनाथ पाण्डेय, रामाशंकर त्रिपाठी, चन्द्रचूड त्रिपाठी, रामजनम पटेल, अनुराग द्विवेदी, सम्पूर्णानन्द पाण्डेय, अजीत राय, आशीष सिंह, परशुराम यादव, आयुष पांडेय, आदर्श पांडेय, नंदन पांडेय, आदित्य पांडेय आदि ने दिव्या पाण्डेय के उज्जवल भविष्य की कामना की।