मऊ : विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज
By -Youth India Times
Tuesday, March 21, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। विदेश भेजने के नाम पर पहले लाखों की ठगी किया बाद में फर्जी वीजा दे दिया। विदेश न जाने पर पैसा देने वालों ने तगादा किया तो फर्जी चेक थमा दिया। रुपया वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगा। पीड़ित की तहरीर पर तीन के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नत्थनपुर गांव निवासी दीनानाथ यादव का आरोप है कि मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर रहीमाबाद गांव निवासी जयप्रकाश उर्फ मुन्ना चौहान लोगों को विदेश भेजने का कार्य करता है। जानकारी होने पर वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ जब संपर्क किया तो उसने वीजा और विदेश भेजने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 1लाख 40 हजार रुपए की मांग किया साथ ही अन्य खर्च के लिए दो लाख भी ले लिया। काफी दिनों तक इंतजार के बाद जब न तो वीजा मिला और ना ही कोई सूचना मिली तो आरोपी से संपर्क किया, तो उसने फर्जी वीजा पकड़ा दिया। जांच कराने पर उक्त वीजा वैद्य नहीं मिला। धोखाधड़ी का एहसास होने पर जब हम लोगों ने पैसे की मांग किया तो मुन्ना चौहान ने यूनियन बैंक का 50 हजार का एक चेक दे दिया। बैंक में जाने पर उक्त खाता में पैसा नहीं था। पुनः जब शिकायत की गई तो उसने घर बुलाया और जान से मारने की धमकी देकर फिर कभी भी तगादा न करने की चेतावनी दिया। पीड़ित दीनानाथ की तहरीर पर मुन्ना चौहान और उसके दो पुत्र राहुल और राजा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।