आजमगढ़ : कार्यक्रम स्थल से 10 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित
By -Youth India Times
Thursday, April 06, 2023
0
गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिया निर्देश आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एक निर्देश जारी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल से 10 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन उड़ान प्रतिबंधित कर दिया। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एक निर्देश जारी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आजमगढ़ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज 06 अप्रैल से 07 अप्रैल कार्यक्रम समाप्ति तक कार्यक्रम स्थल से 10 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन उडान के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इस समय के दौरान किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा ड्रोन का प्रयोग नहीं किया जाएगा।