आजमगढ़ : चार गिरोह के 11 सदस्य किये गये सूचीबद्ध

Youth India Times
By -
2 minute read
0

हत्या, लूट, दुष्कर्म और गोवध की घटनाओं में हैं शामिल
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार गिरोह के 11 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त राजनाथ चौहान उर्फ रन्ना निवासी देवरिया थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ व इसके 3 सदस्य 1. आकाश यादव पुत्र जियालाल निवासी देवरिया थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष, 2. अभिषेक पाठक उर्फ चंचल पुत्र राजेन्द्र पाठक निवासी देवरिया थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 26 वर्ष, 3. पवन चौहान उर्फ विशाल पुत्र मटरु चौहान निवासी मेंहमौनी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 33 वर्ष को आपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है। इन पर गैंग बनाकर चोरी, मारपीट, दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने का आरोप है। इसका कोड नं0- “डी- 137” होगा।
इसी तरह पुलिस अधीक्षक द्वारा ने अभियुक्त सेहदी उर्फ शहदे हसन पुत्र स्व0 जुम्मन निवासी देवली आयमा थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ व उसके दो सदस्यों 1. असगर पुत्र अलाउद्दीन निवासी देवली आयमा थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 37 वर्ष, 2. वकिल अहमद पुत्र नेसार निवासी मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 52 वर्ष को आपराधिक गैग के रूप में सूचीबद्ध किया है। इनके ऊपर गोवध जैसे जघन्य अपराध को कारित करने का आरोप है। इसका कोड नं0- “डी- 138” होगा।
इसी तरह अभियुक्त एहतशाम पुत्र महबूब निवासी गौरडीह खालसा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ व उसके दो सदस्यों 1. हनीफ पुत्र अब्दुल फतेह शेख निवासी गौरडीह खालसा थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष, 2. उमान पुत्र अब्दुल फतेह शेख निवासी गौरडीह खालसा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष को पुलिस अधीक्षक द्वारा आपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इन पर भी गोवध व पशु तस्करी जैसे जघन्य अपराध कारित करने का आरोप है। इनका कोड नं0- “डी- 139” होगा।
इसी तरह पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अभियुक्त मोनू उर्फ सारिक पूत्र मुबारक अली निवासी अलीनगर (कटरा) थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ व उसके चार सदस्यों 1. हम्जा शाहजहा पुत्र अहमद निवासी पुम नं 58 मोहल्ला जालंधरी पहाडपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष, 2. मो0 सलीम पुत्र मो0 अतीक निवासी मुहल्ला बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 20 वर्ष, 3. मो0 कैफ पुत्र नसीम निवासी फ्रेन्ड्स कालोनी मुहल्ला बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष, 4. अमन पुत्र नसीम निवासी मुहल्ला कुन्दीगढ़ थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष को आपराधिक गैंग में सूचीबद्ध किया है। इन पर लूट, अपहरण, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे जघन्य आरोप है। इसका कोड नं0- “डी- 136” होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025