आजमगढ़ : एसपी ने 12 अपराधियों को किया जिला बदर
By -
Monday, April 03, 20231 minute read
0
आजमगढ़। जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोकसी, लूट, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी व अन्य अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई जिसमें 12 अपराधी जिलाबदर हुए है, थाना अहरौला से 03, थाना कप्तानगंज व मुबारकपुर 02-02 तथा थाना गम्भीरपुर, अतरौलिया, रौनापार, मेहनगर, जीयनपुर से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है।
Tags: