मऊ : मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत से 2 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिला
By -Youth India Times
Thursday, April 20, 20230 minute read
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत से 2 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिला किया। दीपक गुप्ता डायमंड की माता श्रीमती इंदु देवी पत्नी प्रेम गुप्ता एवं जरीना खातून पत्नी शकील उर्फ शब्बू द्वारा आज अपना नामांकन किया गया। पिछले चुनाव में दीपक गुप्ता उर्फ डायमंड को मात्र 243 वोटों से हराकर शकील उर्फ शब्बू मोहम्मदाबाद गोहना के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल किए थे। दोनों प्रत्याशियों पिछले चुनाव में काफी जोरदार टक्कर रही थी। बहुत ही कम वोटों से हार जीत का फैसला हुआ था। इस बार पुनः दोनों प्रत्याशी पूरे दमखम से चुनावी मैदान में है।