आजमगढ़ : आग की चपेट में आने से 25 बीघा फसल जलकर राख

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-जगत राय
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्रामसभा बहादुरपुर के बाठाचकबाठा में आज सुबह 10 बजे के करीब अज्ञात कारणों से आग लगने से किसानों की 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में गेहूं की फसल की कटाई तेजी से चल रही है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर अगल-बगल कुछ किसान अपनी गेहूं की कटाई कर रहे थे। अचानक खेत से आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपट को देखकर बगल के गेहूं की कटाई कर रहे किसान शोर मचाते हुए लाठी-डंडे से गेहूं की फसल को तोड़ना शुरू किए, तब जा कर आग पर काबू पाये लेकिन तब तक किसानों की लगभग 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसानों में विजय यादव, जयराम यादव, सती राम यादव, नंदू यादव एवं घूरहू सरोज हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)