मऊ : नामांकन के सातवें दिन अध्यक्ष पद के लिए 43 एवं सदस्य पद के लिए 209 नामांकन हुए दाखिल
By -Youth India Times
Sunday, April 23, 20230 minute read
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। जनपद मऊ के मोहम्दाबाद गोहना तहसील में नामांकन के सातव दिन तीन नगर पंचायतों में मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी श्रीमती इंदु देवी बहुजन समाज पार्टी से मीरा वर्मा भाजपासे, शालिनी निर्दल ,वलीदपुर से दो प्रत्याशी अमीना समाजवादी पार्टी से सावित्री निर्दल से तथा चिरैयाकोट से 3 प्रत्याशियों फिरोज अंसारी आजाद समाज पार्टी से परवेज अहमद बहुजन समाज पार्टी से सोनी देवी निर्दल द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। कुछ प्रत्याशियों द्वारा 2-2 सेट में भी नामांकन दाखिल किया गया।